Bhopal

फेसबुक पर भड़काऊ व साम्प्रदायिक टिप्पणियां प्रेषित करने वाले उपदेश राणा को भोपाल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

 

भोपाल’:थाना कमला नगर में दिनांक 28 अप्रैल 2019 को फरियादी ने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत की थी, जिसमें उपदेश राणा नाम के व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ टिप्पणी प्रेषित करने का उल्लेख किया गया था, जिसकी पुलिस द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता एवं जिला दण्डाधिकारी भोपाल द्वारा धारा 188 आईपीसी के तहत जारी आदेशों का उल्लंघन करने पर *आरोपी उपदेश राणा पिता सुभाष राणा उम्र 34 साल निवासी ग्राम गोटका, थाना सरूरपुर खुर्द, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश के विरुद्ध थाना कमला नगर में अपराध क्रमांक 378/19 धारा 188, 153A, 295A आईपीसी एवं 67 आईटी एक्ट* का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कमला नगर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी उपदेश राणा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने बताया कि वह कॉलेज के समय से ही राजनीति से जुड़ा है। वर्तमान में *विश्व सनातन संघ* का राष्ट्रीय महासचिव है।

पुलिस टीम द्वारा विदिशा पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी उपदेश राणा एवं उसके साथियों द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2018 को विश्व सनातन संघ की ओर से विदिशा के एक प्राइवेट कॉलेज में प्रबंधन की अनुमति बगैर भारत माता की आरती करने की घोषणा सोशल मीडिया पर की गई थी, जिस पर लगातार भड़काऊ टिप्पणियां प्रेषित कर व्यक्ति विशेष के लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया था। उपदेश राणा एवं उसके साथियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आरती में शामिल होने हेतु लोगों से अपील की जा रही थी, जिससे भोपाल, विदिशा, रायसेन एवं सीहोर आदि जिलों से कार्यकर्ताओं के भारत माता की आरती में सम्मिलित होने की सूचना मिल रही थी एवं दो समुदायों के बीच अनायस ही तनाव, घृणा एवं शत्रुता की स्थिति निर्मित होने लगी थी। *जिससे विदिशा पुलिस द्वारा तत्काल उपदेश राणा एवं उसके करीब 30 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था* एवं साम्प्रदायिक तनाव होने से रोक लिया गया था।

आरोपी उपदेश राणा ने बारीकी से पूछताछ में बताया कि वह *जनवरी 2018 में राजनीतिक मामलें में भोपाल जेल में बंद हो चुका है। इसके अलावा डेढ़ साल पहले जयपुर(राजस्थान) में बंद हो चुका है एवं आगरा में भी ढ़ाई वर्ष राजनीतिक मामलें में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 2 वर्ष पहले राजसमंद(राजस्थान) में भी राजनीतिक मामले में जेल जा चुका है।

आरोपी उपदेश राणा प्रारंभ से ही विवादों में रहा है एवं साम्प्रदायिक व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। वह सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर आदि पर अकसर आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं साम्प्रदायिक टिप्पणी, मैसेज, वीडियो आदि प्रेषित करता रहता है, जिसमें कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की सम्भावना बनी रहती है। उपदेश राणा की मध्यप्रदेश में कई महिला मित्र है, जिससे उसका मध्यप्रदेश आना-जाना लगा रहता है एवं असामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित रहता है।

आरोपी उपदेश राणा द्वारा भड़काऊ एवं साम्प्रदायिक गतिविधियों में सम्मिलित रहने तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक टिप्पणीयां, वीडियो प्रेषित करने के कारण राजस्थान पुलिस द्वारा 6 माह के लिए राजस्थान में प्रवेश वर्जित किया गया था।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply