भिंड। सिंधु नदी में एक ही परिवार के पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई है। परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुल पर गाड़ी रोक दी और नहाने के लिए नदी में उतर गए। तीन लड़कियों समेत पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पांचों शव नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।जानकारी के अनुसार मरने वालों की पहचान बारिश 40 वर्ष, आमिर 18 वर्ष, महरून 15 वर्ष जैस्मीन 14 वर्ष और खुशबू 15 वर्ष के रूप में हुई है। सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के पहले वह इंद्ररखी पुल के पास नहाने के लिए रूक गए।सभी लोग नहाने के लिए सिंध नदी में उतरे। नदी के गहराई का अंदाजा नहीं था इस कारण एक-एक कर सभी डूब गए और मौत हो गई। नदी से पांचों शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।
