अंकुश विश्वकर्मा
हरदा। दिशा समर कैम्प के बच्चो ने रंगोली बनाकर देश वासियों को मतदान करने की अपील की ।संचालक समाजसेवी कु बरखा सोनी ने कहा कि मतदान हमारा संवेधानिक अधिकार है । देश के विकास के लिए लोकतांत्रिक प्रकिया में मतदान जरूरी है । यह मजबूत लोकतंत्र की पहचान है । इसके अंतर्गत बच्चो ने रंगोली बनाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान श्रुति , यशिका , संस्कृति , पलक , श्रष्टि ओर यश ओर अन्य बच्चे उपस्थित रहे ।