मुरैना। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को मुरैना में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि केंद्र में 70 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जमीन से लेकर अंतरिक्ष व पृथ्वी से पाताल तक सिर्फ घोटाले किए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान के साथ देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा को मजबूत किया। जवानों को उनका खोया हुआ गौरव लौटाया।हम कहते हैं कि अगर वर्ष 2019 में मोदी प्रधानमंत्री बने तो हम कश्मीर से देशद्रोहियों का सफाया कर धारा 370 हटा देंगे। लेकिन, राहुल बाबा कहते हैं कि कांग्रेस सरकार आई तो वे देशद्रोह की धारा को ही खत्म कर देंगे।
