इंदौर। देपालपुर के पास गांव जलालपुर के निवासी मोहन लाल पिता देवी 38 वर्ष खेती के साथ ही दूध का व्यापार करता था। मोहन लाल ने अपने ही खेत पर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब लोगों ने देखा तो उसे पेड़ से उतारा । शव का पोस्टमार्टम किया तथा उसे परिजनों को दिया सौप दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक मोहन के 2 भाई हैं रामसिंह व विष्णु है। तीनों भाई एक साथ रहते हैं, इनके बीच उनके पिता देवी सिंह से 25 बीघा जमीन प्राप्त हुई थी। मोहन का एक बेटा एवं तीन बेटियां हैं। करीब 10 वर्ष से दूध के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है और देपालपुर में दूध बेचने प्रतिदिन आता था।मोहन लाल पर बैंक के साथ साहूकार का कर्ज भी था। कर्ज 35 से 40 लाख रुपए का था, जिसके चलते वह मानसिक रूप से चिंतित था।
