1285 आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
भोपाल 03 मई 2019/ मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग द्वारा पिछले चार माह के भीतर प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के मकसद से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गत जनवरी से अप्रैल माह के अंत तक नारकोटिक्स विंग ने लगभग 17 हजार 53 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ मसलन स्मैक, अफीम, गांजा, चरस व डोडा चूरा जब्त किया है। साथ ही प्रतिबंधित नशीले केमिकल की 32 हजार 156 सीरप व गोलियां इत्यादि भी जब्त की हैं। इसके अलावा 53 हजार 18 अफीम के पौधे व 2 हजार 773 गांजे के पौधे नारकोटिक्स विंग द्वारा बरामद किए गए हैं। मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध कारोबार में लिप्त 1 हजार 285 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 999 प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की गई है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री अजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले चार माह की अवधि में 4 किलोग्राम से अधिक स्मैक जब्त कर 161 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसी तरह लगभग 80 किलोग्राम अफीम जब्त कर 52 आरोपियों, लगभग 3 हजार 235 किलोग्राम गांजा जब्त कर 849 आरोपियों, लगभग 13 हजार 734 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर 138 आरोपियों एवं लगभग 323 ग्राम चरस जब्त कर 6 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इसी अवधि में गांजे व अफीम के 55 हजार 791 पौधे जब्त कर 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त 48 आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की गई।
कुछ बड़ी जब्तियाँ
नारकोटिक्स विंग द्वारा अवैध मादक पदार्थो के परिवहन व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान बड़ी-बड़ी जब्तियां की गई हैं। नीमच जिले के सिंगौली में गत 28 मार्च को पकड़े गए एक ट्रक से आटे की बोरियों में छिपाकर रखे गए 71 लाख 20 हजार रूपये कीमत का साढे तीन टन से अधिक डोडा चूरा नारकोटिक्स प्रकोष्ठ की टीम ने जब्त किया था। इसी तरह 29 मार्च को मंदसौर नारकोटिक्स प्रकोष्ठ टीम ने एक गांव से दस चक्का ट्रक द्वारा तमिलनाडु ले जाया जा रहा लगभग 8 क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा था। नारकोटिक्स विंग द्वारा नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में लिप्त एक अंतर्राज्यीय गिरोह को मार्च माह के दौरान पकड़ था। इस गिरोह से प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम की 19 हजार 200 टेबलेट जब्त की गईं थीं। इस गिरोह में शामिल चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए थे।