Latest News National

5 बजे थम जाएगा 5वें दौर का चुनाव प्रचार, 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को डाले जाएंगे वोट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। पांचवें चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश (14), बिहार (5), झारखंड (4), राजस्थान (12), मध्य प्रदेश (7), पश्चिम बंगाल (7) और जम्मू-कश्मीर (2) में वोटिंग होगी। इस चरण में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

पाचंवा चरण बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकिं इसमें यूपी की सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव हो रहा है।

इस चरण में यूपी की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, और गोंडा में मतदान होगा। इसके साथ-साथ बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।

चौथे चरण में इन लोकसभा सीटों पर होने जा रहा है मतदान…

उत्तर प्रदेश (14)- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा सीट पर वोट डाले जाएंगे।

बिहार (5)- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट हैं

झारखंड (4)- कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग सीट पर वोट डाले जाएंगे

राजस्थान (12)- श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर सीट है

मध्य प्रदेश (7)- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल सीट है

पश्चिम बंगाल (7)- बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

जम्मू (2)- लद्दाख, अनंतनाग

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply