Bhopal

भोपाल:चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने वाहनों/संदिग्धों की सघन चैकिंग

भोपाल:लोकसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीक़े से सम्पन्न कराने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर थाना स्टॉफ, CRPF एवं FST/SST टीम द्वारा नाकाबंदी कर लगातार संदिग्ध लोगों व वाहनों की संवेदनशीलता से सघन चेकिंग की जा रही है।

आज दिनांक 04 मई 2019 को थानों के बल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर CRPF के साथ लालघाटी चौराहा, ग्रांड होस्टल के सामने, डीआईजी बंगला चौराहा, भानपुर चौराहा, चूनाभट्टी चौराहा, अवधपुरी चौराहा एवं पुलबोगदा आदि स्थानों पर संदिग्ध वाहनों/लोगों की सघनता से लगातार चैकिंग जारी है।

SST द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्धों/वाहनों की चैकिंग

शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर SST(स्टैटिक सर्विलांस टीम) द्वारा संदिग्धों/वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है, जिसमें कोकता चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, खजुरी बायपास, बिलखिरिया चौराहा, खजुरी खुर्द बैरसिया आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध दो/चार पहिया वाहनों की चैकिंग की जा रही है।

पैदल फ़्लैग मार्च:-

सीएसपी श्रीमती बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली रोड, ईरानी सफाखाना, इतवारा, मारवाड़ी रोड, चौक बाजार, पीरगेट, इमामी गेट, चौकी इमामबाड़ा होते हुए वापस पीर गेट पर सम्पन्न हुआ।

थाना प्रभारी कटारा हिल्स संगीता सोलंकी द्वारा थाना स्टॉफ व CRPF के साथ लहारपुर, बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी, कटारा हिल्स, 70 क्वाटर, लहारपुर मार्केट आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया।

इसी प्रकार थाना बागसेवनिया पुलिस द्वारा CRPF की टीम के साथ पिपलिया पेंदे खां के सम्पर्क किया क्षेत्र में भ्रमण किया गया।

पैदल फ्लैग मार्च के दौरान विभिन्न क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केंद्रों, वल्नरेबल इलाकों में मतदाताओं से चर्चा की गई व उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ताकि सभी मतदाता अपने महापर्व में भाग लेकर मताधिकार का प्रयोग कर सकें एवं राष्ट्र के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

होटल/लॉज/धर्मशालाओं, रेस्टोरेंट की चैकिंग:-

लोकसभा चुनाव पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा लगातार शहर में विभिन्न होटल, लॉज, धर्मशाला एवं रैनबसेरा आदि की चैकिंग की जा रही है साथ ही कलारी, अहाते, रेस्टोरेंट व बार आदि भी सघनता से चेक किए जा रहे है ताकि किसी भी प्रकार का आपराधिक किस्म के व्यक्ति या असामाजिक तत्वों पर समय रहते कानूनी कार्यवाही की जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply