भोपाल। हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित कबाड़खाना में रविवार सुबह टायर गोदाम के बाहर रखे गोदामों ने आग पकड़ ली। आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। तकरीबन आधा-पौन घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण तो कर लिया गया, लेकिन आग लाखों रुपयों के टायरों का नुकसान हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसारी पुराने शहर के कबाड़खाना क्षेत्र में धर्मकांटा स्थित हयात अस्पताल के पास टायरों की एक टायर की दुकान के बाहर रखे टायरों से रविवार सुबह करीब 9 बजे लोगों ने धुंआ उठता देखा और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते टायरों ने आग पकड़ ली। इस हादसे की खबर मिलते ही फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दो फायर फायटर रवाना हुए। मौके पर पहुंची इन दमकलों से फायर कर्मचारियों ने पानी की बौछार कर आग को नियंत्रण में किया। आग लगने से लाखों रुपये की टायरों के जलने का अनुमान है।