प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत 10 लोगों को जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से ऐन पहले रविवार को नजरबंद करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि प्रतापगढ़ से सटे कौशांबी लोकसभा सीट पर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राजा भैया और बाबागंज सीट से विधायक विनोद सरोज समेत 10 लोगों को सोमवार को नजरबंद कर दिया गया है। इन लोगों को सिर्फ मतदान करने की छूट दी गई है। कौशांबी में सोमवार को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में प्रतापगढ़ के दो विधानसभा क्षेत्र कुंडा और बाबागंज भी आते हैं।
बाहुबली छवि वाले राजा भैया कुंडा से विधायक हैं। वह प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री भी रह चुके हैं।