उज्जैन:लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने कार्रवाई करते हुए रतलाम जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल संचालक से 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
मामले में विवेचना जारी है बताया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने की संभावना है।
लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह के अनुसार जावरा जिला रतलाम निवासी सुखदेव जो की जावरा में साईं पब्लिक स्कूल संचालित करता है ।स्कूल के खिलाफ हुई शिकायत पर स्कूल की मान्यता रद्द नहीं करने के एवज में जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर चौहान ने उससे ₹30 हजार की मांग की थी जिसकी शिकायत सुखदेव ने लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की थी ,इस पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी शैलेंद्र सिंह व लोकायुक्त टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी को ₹15हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
जहां तत्काल उनको जमानत दे दी गई सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है जिला शिक्षा अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब रहे कि उज्जैन शहर में संचालित होने वाले कई ऐसे निजी स्कूल है जिनके खिलाफ अनियमितताओं की शिकायतें मिलने के बावजूद उज्जैन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि जाना भी इसको को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है।