Latest News National

मायावती के प्रधानमंत्री बनने पर क्या सपा करेगी समर्थन, अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर अखिलेश यादव ने कहा है कि ये लोकसभा चुनाव के 23 मई के नतीजे आने के बाद देखेंगे। एक टीवी चैनले को दिए इंटरव्यू में जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से पूछा गया कि क्या मायावती को प्रधानमंत्री बनना चाहिए तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा, 23 मई को नतीजे आने के बाद उन्हें कितना लोगों को साथ मिलता है ये उसके बाद तय किया जाएगा।

मायावती को पीएम बनने के लिए पहले समर्थन जुटाना होगा। पीएम पद के लिए सपा और बसपा मिलकर तय करेगा।

अखिलेश यादव से जब ये पहले पूछा गया तो उन्होंने पहले इस सवाल को टालने की कोशिश की थी। इस इंटरव्यू में अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी और कन्नौज से मौजूदा सांसद डिंपल यादव भी थीं। ये इंटरव्यू (6 मई) को प्रकाशित किया गया है।

अखिलेश यादव ने भारत के अगले प्रधानमंत्री पर कहा, मैं चाहता हूं कि देश को अगला पीएम उत्तर प्रदेश से ही हो। मैं पूरी कोशिश करूंगा की पीएम यूपी से ही बने लेकिन मुझे उसमें भी कोई दिक्कत नहीं है अगर देश के दूसरे राज्य से कोई प्रधानमंत्री बनता है तो।

इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा, मैं ये नहीं कहता कि सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन 80 में 79 सीट जीतने वाली है। लेकिन हमें अच्छे नंबर मिलेंगे। मुझे लगता है कि यूपी में इस बार बीजेपी पिछड़ेगी।

अखिलेश यादव का ये बयान मायावती के उस बयान के बाद आया जिसमें बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो पीएम बनने के लिए अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पसंद करूंगी।

मायावती ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकर नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला तो अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पसंद करेंगी। 15 सालों से चुनाव से दूर रहने वाली मायावती ने कहा कि अंबेडकर नगर सीट से चुनाव लड़ने का कारण भी है क्योंकि अंबेडकर नगर से ही दिल्ली का रास्ता जाता है। मायावती के लिए अंबेडकर नगर सेफ सीट मानी जाती है। मायावती अंबेडकर नगर सीट से 1989, 1998, 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में जीती हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply