भोपाल:8 मई को कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में करीबन 2 हज़ार साधू संतो के साथ कांगेस के समर्थन में प्रातः करीबन 10:30 बजे पीरगेट से रैली निकाली जा रही थी, इसी दौरान रैली जैन मंदिर चौराहे के पास पहुँची, वहां उपस्थित कल्लू, घनश्याम, पप्पू, राजेश व अन्य करीब अज्ञात 7-8 लोग विधि विरुद्ध एकत्रित होकर रैली के निकलते समय ही मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे, जिससे असामान्य स्थिति निर्मित होने लगी, जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देख वे लोग भीड़ में तितर बितर हो गए, जिस पर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 145/19 धारा 147, 188 आईपीसी एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
