Bhopal

भोपाल में आतिशबाजी के बीच भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह का रोड शो

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का यहां रोड शो जोरदार आतिशबाजी के बीच आयोजित किया गया। इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। रोड शो पीर गेट से नादरा बस स्‍टैंड तक रोड शो रखा गया ।

रोड शो के लिए अमित शाह राजधानी पहुंचे। वे भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी की प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए।

अमित शाह के आने से पहले ही बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता सड़कों पर जमा हो गए थे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। भाजपा की महिला नेत्रियां अपने सिर पर साफा बांधकर जमा हैं तो वहीं शो आरंभ होने से पहले कुछ कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया।

रोड शो का पार्टी के झंडों के बीच विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍वागत किया गया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और साध्‍वी प्रज्ञा भी रोड शो में अमित शाह के साथ रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply