राजगढ़।गांव कड़िया मित्रसेन के एक बुजुर्ग भंवरलाल की सड़क हादसे में माैत हाे गई। हादसा शहर से 6 किमी दूर नेशनल हाइवे-भाेपाल राेड पर सुबह करीब 10.30 बजे बड़ाेदिया ग्रिड के पास हुआ।घटना के दाैरान मृतक भंवरलाल अपने ही बेटे के साथ ऑटो बैठे हुए थे, तभी ट्रक की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हाे गए। उनके साथ ऑटो में बैठे विदिशा जिले के सालराखेड़ी गांव के एक ही परिवार के 7 लोगो काे भी चाेटें अाईं, जाे अांवली गांव से एक विवाह समाराेह से लाैट रहे थे। सभी घायलाें काे सिविल मेहताब अस्पताल पहुंचाया गया। जहां भंवरलाल की माैत हाे गई।
