भोपाल : भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी ने कॉग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह पर बगैर नाम लिए हमला करते हुए कहा कि जनता असलियत जानती है कि, संत कौन है और शैतान कौन.
प्रज्ञा भोपाल में बाइक पर सवार होकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. वोटरों से सीधे संवाद करने के लिए उन्होंने बुधवार से बाइक का सहारा लिया हुआ है. गुरुवार को भी वे बाइक से प्रचार के लिए निकलीं. संवाददाताओं के सवाल के जवाब में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘भोपाल की जनता का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है. सभी की इच्छा है कि मैं उनके बीच आऊं.’
जब उनसे कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह द्वारा भगवा एजेंडे पर काम करने के आरोप पर सवाल किया गया तो प्रज्ञा का जवाब था, ‘नकलची लोग हैं, जनता असलियत जानती है, संत कौन है और शैतान कौन
गौरतलब है कि कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार को साधु-संतो की टोली ने रोड शो किया था. इसके बाद से गांवों में साधुओं की टोलियां सक्रिय हैं. दूसरी ओर भाजपा की ओर से भी साधु-संत सक्रिय हैं
दिग्विजय सिंह पर भाजपा ने बुधवार को तंज कसते हुए कहा कि इस सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मैदान में उतरने से उनकी घिग्घी बंध गई है. भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, ‘प्रज्ञा के आने से दिग्गी की घिग्घी बंध गई है. वह भोपाल छोड़कर बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.’
उन्होंने दिग्विजय पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के नेता कल तक बयान देते थे कि भगवा आतंकवाद से देश को खतरा है, लेकिन जैसे ही चुनाव आए, वही नेता भगवाधारियों के चरणों में दिखाई दे रहे हैं. वे कांग्रेस नेता अब मन्दिर-मन्दिर जाकर माथा टेक रहे हैं.’