भोपाल : पाक महीने रमजान का तीसरा रोजा पूरा हो गया। रोजेदारों को पारा बड़ी राहत दे रहा है। पिछले दो दिनी में ये सामान्य ही रहा है। जिससे दिन में गर्मी का एहसास काम हो रहा है। अमूमन मई के पहले दस दिनों में तापमान अपना असर दिखा ही देता है लेकिन इस बार ठंडी हवाओं ने पारे को सामान्य बना कर रखा है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिससे आने वाले तीन-चार दिनों तक मौसम ज्यादा गर्म नहीं हो पाएगा। इससे रोजेदारों को बड़ी राहत रहेगी। अभी करीब 15 घंटे का रोजा रखा जा रहा है। आने वाले दिनों में इसका समय और बढ़ेगा। दो दिन के रोज के बाद अब दिन और रात के वक़्त की इबादते भी रूटीन में आ गई है। मस्जिदों में नमाजियों की तादाद में इस बार काफी इजाफा देखा जा रहा है। यहां तक के सुबह की नमाजों में भी नमाजी बढ़े हैं।
पहला जुमा आज, बच्चो को रखवाया जाएगा पहला रोज़ाा शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा है। वैसे तो रमजान का पूरे महीना इबादत के लिये खास है। आम दिनों के मुकाबले रमजान में कई गई इबादत का सवाब 70 गुना बढ़ जाता है और इसमें जुमा का दिन शामिल कर लिया जाए तो ये इबादत को और भी खास बना देता है। यही वजह है कि मुस्लिम परिवार अपने बच्चों के पहले रोजे की शुरुआत जुमा के दिन से ही करवाते हैं। जिसके चलते शुक्रवार को शहर में कई बच्चों ने रोजा रखने की तैयारी कर ली है।