Latest News National

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोने लगीं आतिशी, कहा- गौतम गंभीर मेरे खिलाफ बंटवा रहे आपत्तिजनक पर्चे

दिल्ली में एक पर्चे को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी ने आरोप लगाया है कि ये पर्चे भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर और उनकी टीम द्वारा बंटवाए जा रहे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ‘नो योर कैंडीडेट’ टाइटल वाले इस पर्चे को पढ़ते हुए आतिशी रोने लगीं। पर्चे में उनके खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। इस पर्चे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर भी अपशब्द लिखे गए हैं।

गौतम गंभीर ने दिया जवाब

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा- मैं अरविंद केजरीवाल और आतिशी को चुनौती देता हूं कि अगर यह साबित हो जाए कि यह मैंने किया है, तो मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा।

अगर नहीं तो क्या आप राजनीति छोड़ेंगे?

‘हमने नहीं सोचा था गंभीर इतना गिर जाएंगे’

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पर्चे को पढ़ते हुए हमें शर्म आ रही है। जब गौतम गंभीर देश के लिए खेलते हुए चौके और छक्के मारते थे, तब हम तालियां बजाते थे, मगर हमने कभी सपने में नहीं सोचा था कि यह आदमी चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकता है। वहीं पार्टी प्रत्याशी आतिशी ने कहा- ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है कि अगर वह मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते हैं तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’

ऐसी मानसिकता वालों से महिला सुरक्षा की उम्मीद नहीं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी कि गौतम गंभीर इस स्तर तक गिर सकते हैं। अगर लोग ऐसी मानसिकता वालों को वोट देंगे तो फिर महिलाएं कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकती हैं। केजरीवाल ने कहा- आतिशी मजबूत रहो, मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह तुम्हारे लिए कितना मुश्किल होगा। इन्हीं ताकतों के खिलाफ हमें लड़ना है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply