आईपीएल 2019 में बीते दिन एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 2 विकेट से मात देने का काम किया। मुकाबले में पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 162 रन बनाए । हैदराबाद के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 36 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर जवाब में दिल्ली के लिए पृथ्वी शॉ ने 56 और ऋषभ पंत ने 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई ।
ऋषभ पंत को शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके साथ ही मैच हारने के बाद हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत कि और टीम संतुलित न होने के कारन हमने मैच गवा दिया। उन्होंने कहा कि हमें वार्नर की कमी खली है इसमें कोई दोराय नहीं
विलियमसन ने कहा कि यह आईपीएल रोमांचक रहा लेकिन मुझे लगता है कि इस बार आईपीएल का ख़िताब मुंबई इंडियंस जीतेगी।
आईपीएल 2019 रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है।फिलहाल की स्थिति में तीन टीम नजर आ रही हैं जो खिताब अपने नाम क सकती हैं ।जिनमें दिल्ली कैपिटल्स , मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल है। बता दें की आईपीएल के फाइनल मुकाबल में मुंबई पहले ही पहुंच चुकी है।
वहीं टूर्नामेंट का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 10 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यहां जो टीम जीतेगी वह मुंबई से फाइनल में भिड़ेगी। आने वाले मुकाबले में दिल्ली को सीएसके से बड़ी चुनौती मिल सकती है और इसकी वजह है यह कि चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं वह मौजूदा चैंपियन भी है जो अपने खिताब का बचाव कर सकती है।