भोपाल:लोकसभा चुनाव शांतिपुर्ण तरीक़े से सम्पन्न कराने आईजी भोपाल(जोन) श्री जयदीप प्रसाद एवं डीआईजी भोपाल(शहर) श्री इरशाद वली के निर्देशन में एसपी नार्थ श्री हेमंत चौहान एवं एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09 मई 2019 को शाम 05:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर CSP, SDOP व TI के नेतृत्व में CRPF एवं BSF के साथ पैदल फ़्लैग मार्च निकाला गया।
फ़्लैग मार्च सीएसपी/एसडीओपी एवं थाना प्रभारीरियों के नेतृत्व में आज थाना शाहजहानाबाद, टीला, कोहेफिजा, बैरसिया, गुनगा, ईंटखेड़ी, कोतवाली, तलैया, हनुमानगंज, मंगलवारा, हबीबगंज कोलार, चूनाभट्टी, मिसरोद, बागसेवनिया, कटारा हिल्स, निशातपुरा, छोला, गौतम नगर, गोविंद पुरा, पिपलानी, अवधपुरी, अयोध्या नगर, टीटीनगर, कमलानगर, जहांगीराबाद, बजरिया एवं ऐशबाग थाना के संवेदनशील इलाक़ों वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया गया।
पैदल फ्लैग मार्च के दौरान विभिन्न क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केंद्रों, वल्नरेबल इलाकों में मतदाताओं से चर्चा की गई एवं उनमें सुरक्षा का पुलिस व सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया गया, ताकि सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सके एवं लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होकर मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता निभा सकें।
नकाबंदी कर संदिग्धों/वाहनों की चैकिंग:
शहर के विभिन्न स्थानों रॉयल मार्केट, करोंद चौराहा, अल्पना तिराहा, अयोध्या नगर चौराहा, रेतघाट चौराहा, हबीनगंज थाना के सामने एवं ज्योति टॉकिज चौराहा आदि स्थानों पर CRPF के साथ थाना स्टॉफ द्वारा संदिग्धों/वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है।