Centeral Government National

दिल्ली के पूर्व सांसद उदित राज अपने ट्वीट्स को लेके फिर चर्चा में ” एग्जिट पोल्स को बताया निराधार “

भाजपा से कांग्रेस में आये दलित नेता एवं पूर्व सांसद उदित राज ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. एग्जिट पोल आने के बाद उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि केरल में बीजेपी आजतक एक भी सीट नहीं जीत पाई क्योंकि वहां शिक्षित लोग रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि टीवी सर्वे में भाजपा को जीत मिल रही है ताकि विपक्ष बिखर जाए और ईवीएम का खेल किया जाए. उदित राज पहले बीजेपी में थे. जब उन्हें पार्टी ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से टिकट नहीं दिया तो वह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने भाजपा पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाया था.
ट्वीट में उदित राज ने लिखा, ”केरल में भाजपा आज तक 1 भी सीट नहीं जीत पाई, जानते हैं क्यों? क्योंकि वहां के लोग शिक्षित हैं, अंधभक्त नहीं.”
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”TV सर्वे भाजपा को जिता रहे हैं ताकि विपक्ष निराश हो जाए और एक जुटता का प्रयास न करे. एक वजह और हो सकती है कि EVM का खेल किया जाए.’

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply