Breaking news Crime

अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में उग्रवादियों द्वारा विधायक तिरोंग अबोह और उनके बेटे सहित 11 लोगो की हत्या।

अभी मिली ख़बरों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों ने नेशनल पीपुल्स पार्टी विधायक तिरोंग अबो सहित 11 लोगों की हत्या कर दी. तिरोंग अबो मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पार्टी के विधायक थे. घटना में विधायक तिरोंग अबो के बेटे की भी मौत हो गई NSCN उग्रवादियों ने घात लगाकर घटना को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक़ उग्रवादियों के संगठन ने तिरोंग अबो को पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी. अबो इस बार एनपीपी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे. इससे पहले वह कांग्रेस से विधायक चुने गए थे. पुलिस के अनुसार विधायक तिरोंग अबो तीन गाड़ियों के काफिले के साथ जा रहे थे. इनमें से एक कार उनका बेटा चला रहा था, जो काफिले की पहली गाड़ी थी. इलाके में सक्रिय एनएससीएन उग्रवादियों ने काफिले की पहली गाड़ी को रोक दिया और बेहद करीब से अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे. सभी उग्रवादी लड़ाके की वेशभूषा में थे. घटना के बाद असम राइफल्स ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है. बता दें कि उग्रवादियों ने इसस पहले भी एनपीपी और बीजेपी के स्थानीय नेताओं की हत्या कर दी थी.बता दें कि बीते 27 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में भारतीय जनता पार्टी के भीमा मंडावी की मौत हो गई. भीमा मंडावी के अलावा 3 पीएसओ और ड्राइवर को भी नक्सलियों ने मौत के घात उतार दिया था.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply