Sports

वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम को इंडियन ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड।

इंडिया ओपन बॉक्सिंग में एमसी मैरीकॉम लगातार दूसरे साल गोल्ड जीतने में कामयाब रही। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने 51 किग्रा वेट कैटेगरी फाइनल में भारत की ही वानलाल दुआती को 5-0 से हराया। मैरीकॉम ओलिंपिक की तैयारियों को लेकर पहली बार 51 किग्रा वेट कैटेगरी में उतरी थीं।
वहीं, 48 किग्रा के फाइनल में फिलिपिंस की जोसिए गाबुको ने मोनिका को मात दी। 60 किग्रा फाइनल में सरिता देवी ने सिमरनजीत कौर को हरा गोल्ड जीता। वहीं पुरुष 52 किग्रा फाइनल में अमित पंघाल ने सचिन सिवाच को हराकर गोल्ड जीता। 49 किग्रा के फाइनल में भारत के दीपक ने अपने ही देश के गोविंद कुमार को हराया। 64 किग्रा कैटेगरी में रोहित को सिल्वर मिला।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply