लोकसभा चुनावों 2019 में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई दी । सभी ने ट्विटर के जरिए बधाई संदेश पीएम मोदी को भेजे और कुछ चुनिंदा सेलेब्स को पीएम ने रिप्लाई करते हुए उनका धन्यवाद भी कहा। इनमें लता मंगेशकर, शारुख खान, सलमान खान, इस्राईल के प्रधानमंत्री नित्यान्दु, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प, पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान के साथ राजकुमार राव, रजनीकांत, करण जौहर, अनिल कपूर, आशा भोसले अक्षय कुमार जैसे कई नाम शामिल हैं।
सबसे दिलचस्प बधाई सन्देश आया इस्राईल के प्रधानमंत्री नित्यान्दु से जो उन्होंने हिंदी में लिख के भेजा जिसके जवाब नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल ने इस्राईल की राष्ट्रभाषा में दिया।