Centeral Government Sensitive Issues

लालू की दो टूक : राहुल अगर इस्तीफा देते हैं तो संघ के खिलाफ मोर्चाबंद सभी ताक़तों को नुकसान।

लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने की पेशकश को आत्मघाती कदम बताया है। हॉस्पिटल में स्वास्थ लाभ ले रहे राजद प्रमुख ने राहुल गाँधी को ऐसा न करने की अपील की है और ये भी कहा के भाजपा की चाल में ना आये भाजपा यही चाहती है की राहुल इस्तीफा दें और अगर राहुल अपने फैसले पर अड़े रहे तो भाजपा के जाल में फंस जायेंगे और उनका ये क़दम संध के खिलाफ मोर्चाबंद सभी ताकतों को नुकसान पहुंचाएगा।
ज्ञात हो के लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं एक लेखक से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने ये बयान दिया।
लालू ने यह भी कहा कि अगर गांधी-नेहरू परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनता है तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह ब्रिगेड उसे रिमोट से चलने वाला नेता बताएंगे। भाजपा के लोग कहेंगे कि राहुल और सोनिया गांधी पार्टी को रिमोट से कंट्रोल कर रहे हैं। यह खेल अगले लोकसभा चुनाव तक चलेगा। इसलिए भाजपा को यह मौका नहीं देना चाहिए।
लालू के मुताबिक, ‘‘सच्चाई यह है कि विपक्ष लोकसभा चुनाव हार गया। सभी दलों को साथ मिलकर सोचना चाहिए कि क्या कमी रह गई। सभी विपक्षी दलों को सांप्रदायिक ताकत को हटाने के लिए एकजुट होना होगा। भाजपा को हटाना चुनाव में विरोधी दलों का साझा उद्देश्य था, लेकिन हम इसे नेशनल नैरटिव बनाने में नाकाम रहे।’’
‘‘विपक्षी दलों ने लोकसभा का चुनाव राज्य के चुनाव की तरह लड़ा। विपक्ष रणनीति बनाने और उसे जमीन पर उतारने में नाकाम रहा। लोग राष्ट्रीय स्तर पर विकल्प की तलाश कर रहे थे। अपने-अपने राज्य में अव्यवस्थित तरीके से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा विपक्ष वह विकल्प नहीं दे सका।’’

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply