कटरीना सलमान खान की जोड़ी वैसे तो बड़े परदे पे सबकी पसंदीदा जोड़ी है अब इसी बात को भुनाने के लिए बिग बॉस 13 के निर्माता इस जोड़ी से शो होस्ट करवाना चाह रहे हैं ।शो के मेकर्स को सलमान ने यह आइडिया दिया है कि इस बार शो को होस्ट करने के लिए उनके साथ एक फीमेल होस्ट को भी लाया जाना चाहिए। इससे शो में फ्रेशनेस आएगी।
ज्ञात हो की भाईजान सलमान खान और और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के गानों और ट्रेलर में सलमान-कटरीना की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है। वैसे भी ये जोड़ी जब-जब बड़े परदे पर आती है तो चर्चा बटोरती है। इसी वजह से अब बड़े परदे के साथ-साथ इन्हें छोटे परदे पर भी साथ लाने की कोशिशें की जा रही हैं।
साथ ही मेकर्स आलिया भट्ट के नाम पर भी विचार कर रही है जिनके साथ सलमान संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने जा रहे हैं। हालांकि, चैनल की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं मिला है कि शो में कोई फीमेल को-होस्ट होगी भी या नहीं। यह शो इस साल सितंबर में शुरू होने की संभावना है।