Sports

विश्व कप के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 से पराजित कर किया विजयी आगाज़, आज पकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच मुक़ाबला।

वर्ल्‍डकप-2019 का आगाज रोमांचक अंदाज में हुआ और टूर्नामेंट के पहले ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज़ इमरान ताहिर ने इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्‍टॉ को शून्य पर क्विंटन डी कॉक के हातों कैच करा अफ्रीका को पहली सफलता दिलाई। हालाँकि अफ़्रीकी गेंदबाज़ इस सफलता को भुना नहीं पाए और अफ्रीका को विश्व कप के पहला मैच में इंग्लैंड के हाटों 104 रन की हार झेलना पड़ी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया है. जहाँ पहला विकेट इमरान ताहिर के नाम रहा वही टूर्नामेंट का पहला रन इंग्‍लैंड के ओपनर जेसन रॉय के बल्‍ले से निकला.


दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने बड़ा जोखिम उठाते हुए रिस्‍ट स्पिनर इमरान ताहिर से गेंदबाजी की शुरुआत कराई थी लेकिन इसका फायदा टीम को मिल गया.
गुड लेंग्‍थ स्‍पॉट पर पिच हुई ताहिर की इस गेंद को टर्न हासिल हुआ और विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक ने कैच करते हुए टीम को शुरुआती सफलता दिला दी. पहले ही ओवर में नए बल्‍लेबाज जो रूट को क्रीज पर उतरना पड़ा. हालांकि रूट और ओपनर जेसन रॉय ने इसके बाद अच्‍छी बल्‍लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को देर तक अगले विकेट से वंचित रखा. सबसे अहम बात यह रही कि इन दोनों ने इस दौरान अच्‍छा रन औसत भी बनाकर रखा.

आज का मैच : पकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
विश्व कप में आज का मैच नाटिंघम में भारतीय समय अनुसार दिन के 3 जाएगा
पाकिस्‍तान और वेस्‍टइंडीज, दोनों टीमों कागजों पर कैसी भी हों, सभी जानते हैं कि अपने दिन यह दोनों टीमें किसी को भी मात देने का दम रखती हैं. पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में कमज़ोर कड़ी थी लेकिन उसने सभी को हैरान करते हुए भारत को मात देकरचैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, और वेस्ट इंडीज की टीम वार्मअप मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 421 रन बना कर मज़बूत स्तिथि में नज़र आ रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply