Entertainment National Saksiyat social

सलमान खान की भारत सारे हॉलीवुड पे भारी , सिंगल स्क्रीन संचालकों का भारत की जगह एक्स-मैन डार्क फिओनीक्स लगाने से इंकार।

सलमान खान की फिल्म भारत के सामने ज्यादातर सिंगल स्क्रीन वालों ने हॉलीवुड की प्रदर्शित होने वाली फिल्म डार्क फीनिक्स को लेने से मना कर दिया है। ऐसा संभवत फिल्मों के इतिहास में पहली बार होगा जब सिंगल स्क्रीन वालों ने हॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म को शोकेस करने से मना कर दिया है।
अवेंजर्स : एन्डगेम इंडिया में कमाई की कैसी सुनामी लेकर आई थी, वह तो सभी जानते हैं। इन दिनों भी एक और हॉलीवुड फिल्म अलादीन बाकी दोनों हिंदी फिल्मों पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वांटेड पर भारी पड़ रही है। हॉलीवुड को कमाई की गारंटी मानने के इस माहौल में यदि कोई कहे कि स्क्रीन मालिकों ने किसी हॉलीवुड फिल्म के प्रदर्शन को मना कर दिया तो क्या आप यकीन करेंगे। पर यह सच है, आने वाले हफ्ते में भारत को रिलीज़ करने के लिए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर संचालकों ने हॉलीवुड फिल्म लगाने से मन कर सलमान खान की भारत को तवज्जोह दी है।
मल्टीप्लेक्स वालों का कहना है, “चूंकि हमारे पास ढेर सारे शोज चलाने की कैपेसिटी है, इसलिए हम डार्क फीनिक्स को स्क्रीन दे रहे हैं। नो डाउट भारत से भी हमें काफी उम्मीद हैं, पर इस हॉलीवुड फिल्म को भी हम कम नहीं आंक रहे हैं।”
वही सिंगल स्क्रीन संचालकों का कहना है की सलमान सिंगल स्क्रीन के पर्यायवाची हैं। सिंगल स्क्रीन में उनका लॉयल फैन बेस है। उस सुपरस्टार के सामने और किसी फिल्म की क्या बिसात? इसलिए हम लोगों ने तय किया कि हम पूरी तरह से सलमान की फिल्म को ज्यादा से ज्यादा शोज और स्क्रीन देंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply