विश्व कप 2019 के दुसरे मैच में पकिस्तान को वेस्ट इंडीज के हाथों शर्मनाक हार झेलना पड़ी, ओवर के लिहाज़ से ये पकिस्तान की सबसे बड़ी हार है, वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवर में 3 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है।वेस्टइंडीज के ओसियन थॉमस मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 5.4 ओवर में 27 रन देकर पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया था।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का स्कोर जब 17 रन था तभी इमाम-उल-हक 2 रन के निजी स्कोर पर शेल्डन कोट्रेल की गेंद पर विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए। उसके बाद फख्र जमां 16 गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें आंद्रे रसेल ने बोल्ड किया। फख्र के आउट होने के समय पाकिस्तान के 5.5 ओवर में 35 रन बने थे। हैरिस सोहेल 8 रन के निजी स्कोर पर आंद्रे रसेल की गेंद पर विकेटकीपर होप के हाथों कैच आउट हुए। सोहेल का विकेट 10वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। उस समय पाकिस्तान के सिर्फ 45 रन ही बने थे। बाबर आजम 33 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। ओसाने थॉमस की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच पकड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 7 मैच में यह तीसरी बार है, जब बाबर आजम शतक नहीं लगा पाए हैं।
पकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड इस साल सब से ज़्यादा खराब रहा है।
पाकिस्तान पिछले 11 वनडे में से एक में भी जीत हासिल नहीं कर पाया है। उसने वनडे में आखिरी जीत 27 जनवरी 2019 को जोहानेसबर्ग में हासिल की थी। तब उसने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। उसके बाद से अब तक उसने 12 वनडे खेले। इनमें से 11 में उसे हार मिली, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
आज के मैच:
वर्ल्ड कप में शनिवार को दो मुकाबले हैं। पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से कार्डिफ में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच में शाम 6 बजे से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
पहले मैच में जीत की दावेदार
वैसे तो न्यूज़ीलैंड इस मैच में जीत की दावेदार है परन्तु वेस्टइंडीज द्वारा वार्मअप मैच में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ी पे प्रश्नचिन्ह लगाया और 421 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।
दुसरे मैच में जीत के दावेदार
दूसरा मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा, और जीत की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया ही है , डेविड वार्नर और पूर्व कप्तान की वापसी ऑस्ट्रेलिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई है , अफगानिस्तान की टीम रशीद खान और मोहम्मद नबी के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।