Bhopal

कोलार रोड पर कुछ लोगों ने पेयजल की समस्या हल ना होने पर किया चक्काजाम , 4 घंटे कड़ी धुप में फसे रहे वाहन।

पेयजल की समस्या से परेशान कोलार क्षेत्र के निवासियों ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से दोनों और करीब चार किलोमीटर तक वाहन चालकों को कड़ी धुप में परेशान होना पड़ा। चक्काजाम की सूचना के बाद पहुंचे प्रशासन की समझाइश के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया।

स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार और नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जब की पेयजल की परेशानी नयी नहीं है पहले भी भाजपा सरकार कार्यकाल में कई बार कोलार और आस पास के क्षेत्र में पानी की समस्या सामने आयी है। शहर में नर्मदा, बड़े तालाब, कोलार सहित कई स्रोतों से पानी स्पालाई किया जा रहा है। इसके बाद भी शहर की करीब 25 फीसदी आबादी पेयजल को लेकर परेशान हैं।

भीषण गर्मी में कोलार की करीब तीन लाख आबादी पेयजल की समस्या से परेशान है। कई बार प्रशासन और नगर निगम से गुहार लगाने के बाद भी जब पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो सोमवार को कोलारवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वो सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना के बाद प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टैंकर से पेयजल उप्लब्ध कराने का आश्वासन के बाद जाम खुलवाया। कोलार की मुख्य सड़क पर अचानाक हुए जाम के चलते दोनों और करीब चरा किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ऑफिस टाइम में अचानक चक्काजाम होने से हजारों लोग करीब दो घंटे तक जाम में फंसे रहे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply