Sports

विश्व कप : एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने उलटफेर करते हुए मेज़बान इंग्लैंड को हराया, आज अफगानिस्तान से श्रीलंका का मुक़ाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स पैर खेला जायेगा।

पाकिस्तान ने कल सोमवार को विश्व कप 2019 में अपनी पहली जीत हासिल की। उसने नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को 14 रन से हराया। पकिस्तान को 12 वनडे बाद जीत नसीब हुई है । इससे पहले उसे आखिरी जीत इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका मिली थी।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 334 रन ही बना पाई। मोहम्मद हफीज मैन ऑफ द मैच चुने गए उन्होंने 84 रन बनाये और एक महत्वपूर्ण विकेट भी प्राप्त की।
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 82 रन देकर 3 विकेट लिए। शादाब खान ने 63 और मोहम्मद आमिर ने 67 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी इंग्लैंड के 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहे।। इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाजों जो रूट और जोस बटलर ने शतक लगाए। बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 75 गेंद पर अपना शतक और 34 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक लगाया। उनका यह वर्ल्ड कप का पहला और वनडे इंटरनेशनल का नौवां शतक है।
पाकिस्तान के नज़रिये से ये जीत बहुत महत्वपूर्ण थी, इससे उनकी टीम को मानसिक संबलता भी प्राप्त हुई होगी क्यों की इस से पहले के लगातार 11 वनडे मैच में उसे हार का मुँह देखना पड़ा था।
आज का मैच।


आज का मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका कार्डिफ के सोफिया गार्डन में घेला जायेगा ये दोनों टीम अभी तक विश्व कप में अपने अपने मैच हार के आज एक दुसरे के खिलाफ खेलेंगी, वैसे तो श्रीलंका की टीम विश्वविजेता रही है पर ये समय टीम का कुछ ख़राब चल रहा है , उनके कई प्लेयर इंजरी के चलते टीम में नहीं है और टीम कुछ सीनियर प्लेयर जैसे के लसिथ मलिंगा,एंजेलो मैथ्यूज के भरोसे है। वही अफगानिस्तान के पास खोने को कुछ नहीं है उनकी टीम में युवा हैं और काफी जोश से भरी हुई है, रशीद खान और मोहम्मद नबी जहाँ उनकी बॉलिंग साइड को संबलता देते हैं वही अफगानिस्तान के पास मोहम्मद शहजाद (विकेट कीपर), रहमत शाह जैसे बल्लेबाज़ भी हैं जो कभी भी किसी मैच का रुख पलट सकते हैं। मैच का सीधा प्रसारण दोपहर के 3 बजे से भारत में किया जायगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply