विश्व कप 2019 का आज का मैच पाकिस्तान और श्रीलंका बीच खेला जाना था परन्तु इंग्लैंड में कभी भी होजाने वाली बारिश के विध्न के कारन अभी तक मैच शुरू नहीं हो सका है। मौसम को देखते हुए अभी मैच रेफरी एंडी पीक्रॉफ्ट ने टॉस करने की भी अनुमति नहीं दी है।
दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर वर्ल्ड कप में 36 साल बाद आमने-सामने होंगी। श्रीलंका-पाकिस्तान में पिछली मुकाबला 1983 में हेडिंग्ले में हुआ था। तब पाकिस्तान 11 रन से मैच जीता था। श्रीलंका की टीम पिछले 6 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीतने में नाकाम रही है। उसे पिछली जीत 2015 में मिली थी। तब उसने पाकिस्तान को 165 रन से हराया था।
वही कल खेले गए 10 वे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पटखनी दी ,नॉटिंघम के ट्रेंट बिज मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 8 वे विकेट पे बल्लेबाज़ी करते हुए 92 की पारी खेली जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।