National News

जीत के बाद लोगों का आभार करने वायनाड पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी।

वायनाड में मिली प्रचंड जीत का शुक्रिया अदा करने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मतदाताओं के बीच पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं। आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है।

राहुल ने केरल के निलंबर में जनसभा के दौरान कहा, ”मौजूदा सरकार और नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रही है। कांग्रेस जानती है और समझती है कि नफरत से निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है। हम देश में कमजोरों को भाजपा की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं। वायनाड के हर व्यक्ति के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले हैं।”

इससे पहले राहुल ने मल्लापुरम में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं केरल का सांसद हूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि न सिर्फ वायनाड बल्कि पूरे केरल के नागरिकों से जुड़े मुद्दों को आवाज दूं। वायनाड के लोगों की आवाज सुनना और उनकी आवाज बनना मेरा कर्तव्य है। आप सभी के प्रेम और स्नेह का धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए दिखाया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply