News Politics

मदरसों में कम से कम गोडसे और प्रज्ञा जैसे लोग पैदा नहीं होते : आज़म खान

उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी नेता व सांसद आज़म खान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे तथा भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद का एक साथ ज़िक्र करते हुए कहा, “मदरसे नाथूराम गोडसे और प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसे लोगों को पैदा नहीं करते…” समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मदरसों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना पर पूछे गए सवाल के जवाब में आज़म खान ने कहा, “मदरसे नाथूराम गोडसे के स्वभाव वालों या प्रज्ञा सिंह ठाकुर जैसी शख्सियतों को पैदा नहीं करते… पहले घोषित करें कि नाथूराम गोडसे के विचारों का प्रचार करने वाले लोकतंत्र के दुश्मन घोषित किए जाएंगे, आतंकवादी गतिविधियों के लिए दोषी करार दिए गए लोगों को इनाम नहीं दिया जाएगा…”

बता दे वर्ष 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ज़मानत पर बाहर हैं, और पिछले ही माह वह भोपाल से BJP की सांसद चुनी गई हैं. पूरे प्रचार अभियान के दौरान वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहीं, जिनमें नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताने वाला बयान भी शामिल था.

आज़म खान के अनुसार, यदि केंद्र सरकार मदरसों की मदद करना चाहती है, तो उन्हें बेहतर बनाना होगा. उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित SP नेता ने कहा, “मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जाती है… साथ ही वहां अंग्रेज़ी, हिन्दी तथा गणित भी पढ़ाया जाता है… यह हमेशा से होता रहा है… अगर आप मदद करना चाहते हैं, उनका स्तर सुधारिए… मदरसों के लिए इमारतें बनवाइए, उन्हें फर्नीचर और मिड-डे मील उपलब्ध करवाइए…”

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply