Bhopal

औद्योगिक क्षेत्र में झुग्गीवासियों को गैस राहत की जमीन पर घर/ फ्लैट बनाकर दिए जाएंगे और औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों की समस्याएं हल की जाएँगी :मंत्री आरिफ अक़ील।

भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री आरिफ अकील ने कहा कि गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों तथा श्रमिकों की समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, आरिफ अकील शुक्रवार को गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सालाना कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने इस मौके पर उद्यमियों और श्रमिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। साथ ही उन्हें यथासंभव तत्काल निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मौके पर अकील ने एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन किया।

अकील ने गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में नालियों और सड़कों के निर्माण और सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के लिये नगर निगम के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिए। श्रमिकों की मांग पर एसोसिएशन भवन में अस्थाई रूप से शासकीय डिस्पेंसरी शुरू करवाने का आश्वासन भी दिया।

अकील ने औद्योगिक क्षेत्र में झुग्गीवासियों को गैस राहत की जमीन पर घर/ फ्लैट बनाकर दिए जाने के एसोसिएशन के अनुरोध पर अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply