अग्रसर इंडिया Bhopal डेस्क
भोपाल, 25 अप्रैल: राजधानी भोपाल में एक ऐसा घिनौना कांड सामने आया है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है! टीआईटी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को प्रेम के जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया, और उससे भी भयानक बात ये है कि इन दरिंदों ने उन लड़कियों के वीडियो भी बना लिए! फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खौफनाक खेल, जिससे पीड़ित लड़कियों की जिंदगी नरक बन गई।
पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों – फरहान खान और मोहम्मद साद को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत है, क्योंकि पीड़ित छात्राओं ने इन आरोपियों पर धार्मिक प्रताड़ना और उनसे हजारों रुपये ऐंठने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
प्यार का जाल, फिर हैवानियत!
पुलिस के मुताबिक, टीआईटी कॉलेज के ही एक छात्र ने पहले एक लड़की को अपने मीठे-मीठे बातों में फंसाया और फिर उसके साथ रेप किया। उसने इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बना लिया। कुछ दिन बाद, इसी वीडियो को दिखाकर उसने पीड़िता की सहेलियों को बुलाया और उनके साथ भी वही दरिंदगी दोहराई! आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर कई लड़कियों को अलग-अलग जगहों पर शिकार बनाया और उन सब का वीडियो बनाया।
‘द केरला स्टोरी’ जैसा टॉर्चर!
लड़कियों ने पुलिस को जो कहानी बताई है, वो सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनसे हजारों रुपये तो लूटे ही, साथ ही बॉलीवुड फिल्म “द केरला स्टोरी” की तरह उन्हें धार्मिक रूप से भी प्रताड़ित किया गया।
पहला खुलासा 18 अप्रैल को!
इन हैवानों का यह काला चिट्ठा तब खुला, जब 18 अप्रैल को एक लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद तीन और लड़कियों ने अलग-अलग थानों में अपनी आपबीती सुनाई।
पुलिस की तेज कार्रवाई, दो गिरफ्तार!
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्र ने तुरंत एक स्पेशल टीम (SIT) का गठन किया। इस टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, फरहान खान (निवासी जहांगीराबाद, टीआईटी कॉलेज का छात्र) और मोहम्मद साद (निवासी अशोका गार्डन, प्राइवेट नौकरी करने वाला) को धर दबोचा है। पुलिस अब इन शैतानों के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।
मोबाइल में मिले आपत्तिजनक वीडियो!
पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन खंगाले तो उसमें कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिन्हें देखकर पुलिस भी सन्न रह गई। इतना ही नहीं, कुछ ऐसे वीडियो भी मिले हैं जिनमें आरोपी हिंदू धर्म के खिलाफ घटिया बातें कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, इन दरिंदों ने बैतूल की रहने वाली दो सगी बहनों को भी अपना शिकार बनाया था।
अजमेर कांड की यादें ताज़ा!
इस पूरे मामले ने 1992 के अजमेर कांड की याद दिला दी है, जहां मुस्लिम युवकों के एक गिरोह ने कॉलेज की छात्राओं को फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म किया था और फिर उन्हें लंबे समय तक ब्लैकमेल किया था। भोपाल का यह मामला भी उसी राह पर चलता दिख रहा है, जिसने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद है कि सभी दोषियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।