India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रहीमा आरा को भारत छोड़ने का नोटिस मिला है. 45 साल पहले शादी के बाद भारत आई रहीमा की तीन बेटियां हैं. पति की मौत के बाद वह जमशेदपुर में बेटी संग रह रही हैं. अब …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- रहीमा आरा को भारत छोड़ने का नोटिस मिला है.
- रहीमा की तीन बेटियां हैं, दो की शादी हो चुकी है.
- रहीमा की बेटी और देवर ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बाद तेजी से दोनों देशों के लोग वापस अपने देश लौट रहे हैं. सरकारी फरमान में साफ कर दिया गया है कि वीजा खत्म किए जाने के बावजूद जो जबरन रहने की कोशिश करेगा उसपर सख्त से सख्त एक्शन होगा. ओडिशा में रह रही पाकिस्तान के रावलपिंडी की रहने वाली रहीमा आरा को भी वापस पाकिस्तान लौटने का नोटिस पुलिस से मिला है. 45 साल पहले उनकी भारत में शादी हुई थी. तभी से वो यहां रह रही हैं. पति की मौत हो चुकी है और परिवार में तीन बेटिया हैं.
रहीमा आरा को अब यह समझ नहीं आ रहा है कि वो जाए तो जाए कहां. चार दशक से ज्यादा वक्त ससुराल में बिताने के बाद पाकिस्तान में ऐसा कोई नहीं बचा है, जिसके घर जाकर वो रह सके. यहां तीन में से दो बेटियों का निकाह हो चुका है. एक बेटी रहीमा आरा के साथ रह रही है. यहां एक तरफ जवान बेटी को छोड़के जाने का गम और वहां पाकिस्तान में किसके घर रहने की चिंता ने उन्हें अलग ही परेशानी में डाल दिया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद बरहामपुर पुलिस ने रहीमा आरा को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया है.
नोटिस के बाद डर के साए में परिवार
बरहामपुर में बड़ा मस्जिद के पास मिलिट्री लाइन इलाके में 25 साल से रहीमा आरा रह रही हैं. भारतीय नागरिक से शादी करने के बाद रहीमा भारत आई थी, लेकिन अब उनके पति की मौत हो चुकी है. वह फिलहाल अपनी छोटी बेटी के साथ रहती है, जबकि उसकी दो बड़ी बेटियां शादीशुदा हैं और अलग रह रही हैं. बरहामपुर पुलिस ने रहीमा को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया है. हालांकि रहीमा अपनी बेटी के साथ फिलहाल जमशेदपुर में रह रही है, लेकिन पुलिस से ऐसा नोटिस मिलने के बाद उसका परिवार अब डरा हुआ है.
1980 के दशक में रावलपिंडी से भारत आई
रहीमा आरा की की बेटी और देवर ने सरकार से अनुरोध किया है कि उनकी मां को भारत न जाने दिया जाए. बरहामपुर एसपी श्रवण विवेक ने बताया कि 1980 के दशक में रावलपिंड से आई रही रहीमा आरा नामक पाकिस्तानी महिला बरहामपुर में रह रही है. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार महिला को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. उसकी तीन बेटियां हैं. उनमें से दो की शादी हो चुकी है. महिला अपनी बड़ी बेटी के साथ जमशेदपुर में रह रही है. हमने घटना की जानकारी जमशेदपुर एसपी को दे दी है. केंद्र सरकार के निर्देश और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.