Bhopal Breaking news Entertainment Latest News MP Polictics National

Pahalgam Terror Attack: जल्द से जल्द भारत छोड़ो…राहुल गांधी और ममता बनर्जी के फॉलोवर्स को किसने दी चेतावनी? जानें

BJP vs Congress on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सियासी बवाल जारी है. अब भाजपा अध्यक्ष ने उन लोगों को चेतावनी दी है, जिन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान झंडे के साथ हो रहे व्यवहार से आहत हो रहा है…और पढ़ें

जल्द से जल्द भारत छोड़ो...राहुल और ममता के फॉलोवर्स को किसने दी चेतावनी? जानेंराहुल गांधी और ममता बनर्जी पर भड़के भाजपा अध्यक्ष.

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक में पाकिस्तानी झंडे को लेकर विवाद बढ़ा.
  • पालघर में पाकिस्तानी झंडा जलाने पर तनाव.

इंदौर: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोग आक्रोशित हैं और केंद्र सरकार से एक्शन की मांग कर रहे हैं. आतंकियों को पनाह देने के लिए लोग पाकिस्तानी झंडा भी जला रहे हैं और झंडे को जमीन में चिपकाकर विरोध भी जता रहे हैं. मुंबई, कर्नाटक और कई अन्य राज्यों में पाकिस्तान झंडे पर लोगों ने गुस्सा निकाला. मगर, कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध भी किया, जिससे तनाव बढ़ गया. अब पाकिस्तानी झंडे और पहलगाम आतंकी वीडियो देखने के बाद हुए विवाद से भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा भड़क गए. उन्होंने पाकिस्तान की साइड लेने वालों को दो टूक चेतावनी दी. कहा कि राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और ममता बनर्जी के विचार धारा के लोग जल्द से जल्द भारत छोड़ दें.

देशभक्त सही सलामत पाकिस्तान भी नहीं जाने देंगे

सुमित मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और ममता बनर्जी के विचार धारा के लोग जल्द से जल्द भारत छोड़ दें. अभी सीमाएं खुली हुई हैं अगर किसी को बाहर जाना है तो जा सकता है. नहीं तोइस देश का खाकर इस देश की जय बोलना पड़ेगा. इस माटी में रहना हैं तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस देश का खाएगा और भारत माता की जय बोलने के बजाए पाकिस्तान पाकिस्तान करेगा उसे इस देश के देशभक्त सही सलामत पाकिस्तान भी नहीं जाने देंगे.

कर्नाटक में हुआ विवाद

गौरतलब है, कर्नाटक में पाकिस्तान के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडे की फोटो को जमीन पर चिपका दिया था. जिससे दुश्मन देश का झंडा कुचला जा रहा था. हालांकि, इस दौरान वहां से बुर्के में गुजर रही महिलाओं ने टेप निकालकर पाकिस्तानी झंडे को साइड कर दिया. बुर्का पहनने वाली महिलाएं यहीं नहीं रुकी, उन्होंने जमीन में पाकिस्तानी झंडे लगाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गाली भी दी. साथ ही कहा कि अच्छा है तो देखा नहीं जा रहा है… झगड़ा होना जरूरी है…. बुर्का पहने महिलाओं की यह वीडियो देख अन्य लोग भी आक्रोशित हो गए हैं और पाकिस्तानी झंडे को जमीन से हटाने को लेकर गुस्सा हैं. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर छा गया था.

पालघर में झंडा जलाने पर तनाव

वहीं, महाराष्ट्र के पालघर जिले स्थित नाला सोपारा में पाकिस्तानी झंडा जलाने की घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया था. यह प्रदर्शन पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में किया गया था. प्रदर्शनकारियों में स्थानीय लोग और कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका झंडा जलाया. इस दौरान कुछ युवकों के साथ उनकी तीखी झड़प हो गई थी, जिसके बाद पुलिस को दखल देना पड़ा.

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply