Breaking news Health Latest News National News

अजब-गजब: 60 मिनट की ‘सर्जरी’, पथरी गिनने में लगे 6 घंटे! बुजुर्ग के पेट से निकलीं 8125 पथरियां, डॉक्टर भी रह गए ‘दंग’!

Last Updated: May 24, 2025, 3:52 PM IST

60 मिनट की ‘सर्जरी’, पथरी गिनने में लगे 6 घंटे! बुजुर्ग के पेट से निकलीं 8125 पथरियां, डॉक्टर भी रह गए ‘दंग’!

गुरुग्राम में डॉक्टरों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग के पित्ताशय से 8,125 गॉलस्टोन (पथरी) सफलतापूर्वक निकालीं। एक घंटे की सर्जरी के बाद पथरियों को गिनने में लगे 6 घंटे।

हाइलाइट्स

  • गुरुग्राम में हुई दुर्लभ सर्जरी, 8,125 पथरियां निकाली गईं।
  • 60 मिनट में ऑपरेशन, 6 घंटे लगे पथरी गिनने में।
  • 70 वर्षीय मरीज को मिली वर्षों पुरानी पीड़ा से राहत।
  • डॉक्टरों ने इस मामले को बेहद दुर्लभ बताया।

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने 70 वर्षीय व्यक्ति के पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) से **8 हजार से अधिक पत्थर (गाल स्टोन)** निकाले। यह अब तक का पहला ऐसा मामला बताया जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में किसी व्यक्ति के पेट से पथरी निकाली गई हो। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे ऑपरेशन में केवल **60 मिनट** लगे, लेकिन पेट से निकली गॉलस्टोन (पथरी) को गिनने में **6 घंटे से ज्यादा** का समय लग गया।

दर्द से बेहाल मरीज को मिली राहत:

जानकारी के अनुसार, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ सर्जरी कर 70 वर्षीय मरीज के पित्ताशय से **8,125 स्टोन्स (पथरियाँ)** सफलतापूर्वक निकालकर मरीज को पिछले लंबे समय से हो रही पीड़ा और बेचैनी से राहत दिलाई। मरीज कई वर्षों से पेट के दर्द, बीच-बीच में बुखार आने, भूख न लगने और कमजोरी की शिकायत से जूझ रहे थे और उन्हें सीने में भी भारीपन महसूस हो रहा था। इस ऑपरेशन के दौरान 10 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने एक घंटे के अंदर इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

अल्ट्रासाउंड में दिखी भारीपन, तुरंत हुई सर्जरी:

मरीज शुरुआत में इलाज को लेकर अनिच्छुक थे। लेकिन जब उनका दर्द लगातार बढ़ता गया और उनके नियंत्रण से बाहर हो गया, तो उन्हें नाजुक हालत में फोर्टिस गुरुग्राम लाया गया। यहां भर्ती करवाने पर उनके पेट का तत्काल अल्ट्रासाउंड किया गया, जिसमें उनके पित्ताशय में काफी भारीपन दिखायी दिया। उनकी स्थिति को देखते हुए, डॉक्टरों ने तुरंत **मिनिमली इनवेसिव लैपरोस्कोपिक सर्जरी** कर गॉल ब्लैडर (पित्ताशय की थैली) में जमा हजारों गॉलस्टोन्स को निकाला। यह सर्जरी करीब एक घंटे चली और 2 दिन बाद ही स्थिर अवस्था में मरीज को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई।

सर्जरी के बाद गिनती में लगे घंटों:

वाइस प्रेसीडेंट एंड फैसिलिटी डायरेक्टर यश रावत ने बताया कि यहां पर चुनौतीपूर्ण मामले को संभाला गया और करीब घंटे भर चली सर्जरी के दौरान मरीज के पेट में पित्ताशय की थैली से पथरी निकालकर उनकी वर्षों पुरानी तकलीफ को दूर किया गया। लेकिन, सर्जरी के बाद और भी लंबा काम बाकी था क्योंकि सपोर्ट टीम को मरीज के पित्ताशय से निकाली गईं गॉलस्टोन्स की गिनती करनी थी। सर्जरी के बाद घंटों बैठकर टीम ने इस गिनती में पाया कि यह आंकड़ा आश्चर्यजनक रूप से **8,125** था।

उन्होंने बताया कि यह मामला वाकई दुर्लभ था, भले ही अभूतपूर्व न रहा हो। यदि पित्ताशय की पथरी का उपचार नहीं किया जाए, तो धीरे-धीरे पथरी बढ़ती रहती है। इस मामले में, मरीज द्वारा पिछले कई वर्षों तक उपेक्षा के कारण पथरी इस हद तक बढ़ गई थी। यदि और देरी होती, तो मरीज की हालत काफी बिगड़ सकती थी और पित्ताशय में संक्रमण, पेट दर्द जैसी गंभीर शिकायतें भी हो सकती थीं।

फाइब्रॉसिस और कैंसर का खतरा:

ऐसे में यदि इलाज न कराया जाए, तो गॉलब्लैडर में पस (मवाद) बनने लगता है, और गॉलब्लैडर की भीतरी सतह भी सख्त होने लगती है और इसमें **फाइब्रॉसिस** भी हो सकता है। यहां तक कि गॉलब्लैडर के कैंसर की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सर्जरी के बाद, मरीज की हालत स्थिर है और उन्हें कोई खास बेचैनी नहीं है। इस मामले को दुर्लभ बनाया मरीज के पित्ताशय में भारी संख्या में मौजूद स्टोन्स ने, जो आमतौर पर कोलेस्ट्रॉल से बने होते हैं और प्रायः इनका संबंध मोटापे तथा अधिक कोलेस्ट्रॉल युक्त खुराक से होता है।

असाधारण कुशलता का परिचय:

वाइस प्रेसीडेंट एंड फैसिलिटी डायरेक्टर यश रावत ने बताया कि मरीज के गॉलस्टोन में बड़ी संख्या में मौजूद पथरियों ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर और काफी दुर्लभ बना दिया। लेकिन इसके बावजूद, डॉ. अमित जावेद के नेतृत्व में हमारे डॉक्टरों की टीम ने असाधारण कुशलता का परिचय देते हुए इस मामले को सफलतापूर्वक संभाला। फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम में ऐसे मामलों में उपचार के लिए क्लीनिकल उत्कृष्टता और बेस्ट-इन-क्लास केयर उपलब्ध है, और वे आगे भी लगातार मरीजों का जीवन बचाने तथा बेहतर परिणामों के लिए सर्वोच्च स्तर की देखभाल सुनिश्चित करते रहेंगे।

Location: गुरुग्राम, हरियाणा

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply