Breaking news Latest News

अमित शाह ने नांदेड़ में उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- ‘बाला साहेब होते तो PM मोदी को गले लगाते’

Last Updated: May 26, 2025, 06:18 PM IST

महाराष्ट्र में ‘सियासी वार’! अमित शाह ने नांदेड़ में उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, बोले- ‘बाला साहेब होते तो PM मोदी को गले लगाते’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे होते तो पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी को गले लगाते, विपक्ष राष्ट्रहित की अनदेखी कर रहा है।

हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने नांदेड़ में उद्धव ठाकरे और उनकी शिवसेना (यूबीटी) की आलोचना की।
  • शाह ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना के पराक्रम का बचाव किया।
  • विपक्ष पर राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया।
  • कहा, बाला साहेब ठाकरे जीवित होते तो पीएम मोदी को गले लगाते।
  • संजय राउत की ‘बारात’ वाली टिप्पणी पर जताई आपत्ति।

नांदेड़ (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया। पाकिस्तान में भारत की स्ट्राइक के बाद हर कोई सेना के पराक्रम की तारीफ कर रहा है। पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलने के लिए कई देशों में ऑल-पार्टी सांसदों के डेलिगेशन भेजे गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने की कोशिश कर रहे उद्धव के खासम-खास संजय राउत ने हाल ही में इसकी तुलना बारात से कर दी थी। इसपर शाह ने आज कहा कि अगर इस वक्त बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते तो पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी को गले से लगा लेते।

राष्ट्रहित पर राजनीति कर रहा विपक्ष: शाह

गृह मंत्री ने कहा कि इस राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दे पर भी विपक्ष राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा। शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने जब **ऑपरेशन सिंदूर** की सच्चाई और आतंक के खिलाफ भारत के ठोस कदमों को विश्व पटल पर रखने का निर्णय लिया तो विपक्ष इसे लेकर मजाक उड़ा रहा है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के एक नेता ने इस प्रतिनिधिमंडल की तुलना **’किसी की बारात’** से कर दी। क्या यह राष्ट्र की गरिमा का अपमान नहीं है?”

‘उद्धव सेना को क्या हो गया है?’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि अगर आज बाला साहेब ठाकरे जीवित होते तो वो ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को गले लगा लेते, लेकिन अब उनकी पार्टी मोदी विरोध की अंधी दौड़ में राष्ट्रहित को भी नजरअंदाज कर रही है। “मुझे नहीं पता कि उद्धव सेना को क्या हो गया है। ये वही पार्टी है जिसने कभी पाकिस्तान के खिलाफ सेना की कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया था। आज वे हमारे बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का मजाक उड़ा रहे हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर को बताया था चुनावी स्टंट:

उद्धव सेना की आलोचना सिर्फ बारात टिप्पणी तक ही सीमित नहीं रही। इससे पहले संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर को “**चुनावी स्टंट**” बताकर उसकी गंभीरता पर सवाल खड़े किए थे। केंद्र का कहना है कि प्रतिनिधिमंडल का मकसद है दुनिया को यह बताना कि आतंकवाद के खिलाफ भारत केवल शब्दों में नहीं बल्कि निर्णायक कार्रवाई में भी सबसे आगे है। इसके जरिए पाकिस्तान के झूठे प्रचार अभियान और चीन द्वारा सुरक्षा परिषद में भारत के प्रस्तावों को बार-बार रोकने की रणनीति का भी पर्दाफाश करना है।

Location: नांदेड़, महाराष्ट्र

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply