लोकसभा चुनाव अभियान शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प सभा का आयोजन बरगी विधानसभा के चरगंवा मंडल के ग्राम बिजौरी में हुआ. सभा को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक रामेश्वर शर्मा ने संबोधित किया. विजय संकल्प सभा का शुभारंभ पितृ पुरुषों के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.
विजय संकल्प सभा में मुख्यवक्ता के रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने इस देश में 60 साल शासन किया और वहीं भाजपा नीत एनडीए सरकार के 60 महीनों का कार्यकाल रहा.
जिसमें देश के सशक्त प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग की चिंता करते हुए योजनाओं को क्रियान्वित किया. जिसमें उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाएं हैं. जिससे सीधे देश के आमजन को लाभ प्राप्त हुआ. वहीं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी.
इस दौरान वक्ताओं ने पिछले 15 साल के 3 कार्यकाल में जबलपुर सांसद राकेश सिंह की उल्लेखनीय कार्यों का बताते हुए कहा कि श्री सिंह के प्रयासों से जबलपुर नगर से महानगर की श्रेणी में आ गया. सांसद श्री सिंह द्वारा रेल सेवाओं का विस्तार कराया गया साथ ही हवाई सेवा के माध्यम से शहर को देश के अन्य महानगरों से जोड़ा साथ ही सड़क मार्गों का विस्तारीकरण कर संसदीय क्षेत्र का चैमुखी विकास किया वहीं बरगी विधानसभा के कोहला क्षेत्र के साथ ही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पाईली जल परियोजना के नींव रख कर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया.
विजय संकल्प सभा में मुख्य रूप से श्री गजानन पंचेश्वर, आशीष दुबे, ओम प्रकाश पटेल, श्रीमती नंदनी मरावी, श्रीमती मनोरमा पटेल, श्रीमती अलका गर्ग, शिव पटेल, राजेश राय, सहित पार्टीजनों के साथ क्षेत्रीय जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.