Latest News National

BJP का संकल्प पत्र,झांसा पत्र है-कांग्रेस

दिल्ली। भाजपा के संकल्पपत्र पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र नहीं बल्कि झांसा पत्र है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा है कि भाजपा संकल्प नहीं माफीनामा जारी करे। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा है कि भाजपा के शासन के पांच साल जुमलेबाजी के रहे हैं और इनके वादों का हिसाब नहीं दिया गया है।
नई दिल्ली कांग्रेस ने भाजपा के चुनाव घोषणापत्र को झूठ का गुब्बारा बताते हुए इसे झांसा पत्र बताया है। पार्टी ने कहा कि नौकरी से लेकर कारोबार और किसानों से लेकर नौजवानों को मोदी सरकार ने बीते पांच साल में हर मोर्चे पर ठगा है इसीलिए माफीनामा जारी कर भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए। घोषणापत्र पर भाजपा की घेरेबंदी के लिए कांग्रेस ने 2014 के 125 अधूरे वादों की सूची जारी करते हुए कहा है कि 125 करोड़ जनता इन झूठे वादों का मोदी सरकार से हिसाब मांग रही है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के 125 अधूरे वादों की सूची जारी की। अहमद पटेल ने कहा कि घोषणापत्र की जगह अच्छा होता भाजपा माफीनामा जारी करती क्योंकि पिछले पांच साल में कभी चायवाला, कभी चौकीदार, कभी फकीर तो कभी कामदार जैसे जुमले से इन्होंने अपनी दुकान चलाई है। लेकिन अब सब लोगों को हमेशा झांसा देने का दांव नहीं चलेगा।
संकल्प पत्र में बेरोजगारों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों से किए पुराने वादे का हिसाब नहीं देने पर तंज कसते हुए पटेल ने कहा कि झूठ का गुब्बारा चलने वाला नहीं है और अब न्याय होगा। संकल्प पत्र पर केवल मोदी की तस्वीर के मुकाबले कांग्रेस घोषणापत्र में अपार जनसमूह को तवज्जो दिए जाने पर पटेल ने तंज कसा है और कहा है कि संकल्प पत्र में मैं और मेरा का अहंकार साफ दिखता है।
रणदीप सुरजेवाला ने वादाखिलाफी के अहम बिंदुओं पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2014 के घोषणापत्र पर ही 125 सवाल खड़े हों तब झांसा पत्र पर कोई भरोसा कैसे करे। उन्होंने कहा कि भाजपा का पिछला घोषणापत्र तैयार करने वाले मुरली मनोहर जोशी का बयान ही इस सरकार की पोल खोल देता है। रणदीप ने कहा कि डॉ. जोशी ने कहा है कि जब मोदी सरकार ने कॉपी में कुछ लिखा ही नहीं तो नंबर कहां से दें। हर साल दो करोड़ नौकरी यानि पांच साल में 10 करोड़ नौकरियों के वादे किए मगर उल्टा 4.70 करोड़ लोगों की इन पांच सालों में नौकरी चली गई। बेरोजगारी का आंकड़ा 45 साल में सबसे ज्यादा है।
सुरजेवाला ने कहा कि किसानों को लागत का 50 फीसद लाभकारी मूल्य दिलाना का वादा पूरा नहीं किया और अब 2022 में आय दोगुनी का सपना बेचा जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि कृषि की 2.9 फीसद मौजूदा विकास दर के हिसाब से इसमें 28 साल लग जाएंगे। विदेशों से 80 लाख करोड़ कालाधन लाकर 15 लाख रुपये सबके खाते में डालने की जगह नोटबंदी के जरिये आम आदमी की कमाई को लूटा गया है।
नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजया माल्या जैसे 27 भगोड़े आम आदमी की एक लाख करोड़ की रकम लेकर विदेश भाग गए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि देश को आर्थिक सुपर पावर बनाने के दावे के विपरीत मोदी सरकार ने देश को कर्ज के बोझ से लाद दिया है। 2014 में देश पर 54 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था जो आज बढ़कर 82 लाख तीन हजार करोड़ रुपये हो गया है।
पांच साल में 27 लाख 12 हजार करोड़ रुपये यानि हर महीने 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज मोदी सरकार ले रही है। कांग्रेस नेता ने बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ के विपरीत महिलाओं पर अत्याचार, सस्ते पेट्रोल डीजल, 100 स्मार्ट सिटी, गंगा सफाई, सेना की मजबूती से लेकर एक डॉलर 40 रुपये तक लाने के वादे और मौजूदा सच्चाई को भी अधूरे वादों की सूची में शामिल किया। सुरजेवाला ने कि वादों और जुमलों को लेकर जनता अब जाग चुकी है और मोदी सरकार की विदाई क समय आ गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply