नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा दिल्ली की 4 लोकसभा सीटों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी को भाजपा का उम्मीदवार बनाया है तो वहीं वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन को मैदान में उताया है।
पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से 4 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। भाजपा ने बाकी बची तीन सीटों पर उम्मीदवारों की ऐलान नहीं किया है। रविवार को जारी लिस्ट में दिल्ली के अलावा इंदौर, अमृतसर और उत्तर प्रदेश की सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया।
इंदौर से भाजपा ने शंकर ललवानी को टिकट दिया है। वहीं अमृतसर से हरदीप पुरी को और उत्तर प्रदेश की घोषी सीट से हरिनारायण राजभर को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली की लोकसभा सीटों की बात करें तो आम आदमी पार्टी सभी सातों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने भी 4 सीटों पर मजबूत दावेदार उतारें है, लेकिन कांग्रेस ने अब तक किसी भी सीट पर अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है।