Technology

BSNLने लॉन्च किया खास प्लान, 180 दिनों की होगी वैलिडिटी

जबसे टेलीकॉम सेक्टर में रिलाइन्स जियो ने कदम रखा है तब से बाकी की कंपनियों में खलबली मच गई है। इसका असर यहां से देखा जा सकता है कि प्राईवेट कंपनी के साथ-साथ सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी अपने प्लानों में लगातार बदलाव किए जा रही है। हाल ही में कंपनी अपने प्लान्स में कई बदलाव किए थे। वहीं इस बार भी कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों वैलिडिटी एक्टेंशन का फायदा मिलेगा।

बता दें कि ग्राहक इस प्लान के तहत अपने किसी भी प्रीपेड प्लान को मौजूदा प्लान की वैलिडिटी को 180 दिनों तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस अवधि के दौरान ग्राहकों को फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स भी मिलेंगे। लेकिन इन ये कॉल्स दिल्ली और मुंबई सर्किल में काम नहीं करेंगे। यानी इन सर्किल में इस प्लान के जरिए कॉल नहीं की जा सकेगी।

इसके अलावा अगर आप बीएसएनएल का कोई भी प्लान यूज कर रहें हैं और उसे अपडेट करना चाहते हैं तो आप 599रुपये से रिचार्च कराकर इसका फायदा उठा सकते हैं। जिससे आपके प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों तक बढ़ जाएगी।

आंध्र-प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कंपनी अपने एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स में 25 प्रतिशत कैशबैक ऑफर को एक्टेंशन दिया है। जिससे ग्राहकों को एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स खरीदने पर 25 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।

ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply