रायपुर। बच्चों के सवालों, पालकों की तार्किक समीक्षा और शिक्षकों के ज्ञान के बीच प्रधानमंत्री 29 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा करेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से 16 बच्चे, दो पालक और दो शिक्षकों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू हो सकेंगे। साथ ही परीक्षाओं सहित शिक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर सवाल भी पूछ सकेंगे।
इन सभी चयनित लोगों को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा रविवार को दिल्ली भेजा गया। जहां वे नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 29 जनवरी को सुबह 11.00 से 1.00 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । रायपुर से गए तेलघानी निवासी आयुष सिंघानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री से मैं बहुत से सवाल पूछना चाहता हूं। पहला सवाल यह है कि-परीक्षा का नाम ही टेंशन है, लेकिन आप कहते हैं टेंशन न लें। वहीं पालक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पीएम से पूछूंगा कि इतने सारे विषयों के सवालों और उनके जवाबों को याद रखने में टेंशन आना स्वाभाविक है, तो बच्चे इससे दूर कैसे रहें।

स्मोकिंग जानलेवा बनीं, पैर काटने की नौबत आ गईयह भी पढ़ें
जशपुर के सर्वाधिक बच्चे
सवाल पूछने वालों में सर्वाधिक बच्चे जशपुर जिले से पांच हैं। इसके अलावा दुर्ग जिले से चार, रायगढ से दो और दंतेवाडा, रायपुर, कोरबा, सूरजपुर, बस्तर से एक-एक विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं शिक्षकों में बालोद, गरियाबंद से एक-एक और रायपुर, कोरबा से एक-एक पालक शामिल होंगे। सात जनवरी से 17 जनवरी तक सभी अभ्यर्थियों ने केंद्र की वेबसाइट पर ऑनलाइन जीओवी पोर्टल पर लॉगइन कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके बाद केंद्र द्वारा भेजी गई सूची में राज्य के अधिकारियों की सात सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में प्रदर्शन का आकलन कर इन बच्चों व पालकों का चयन किया।

‘चंद्रसूर’ औषधि के साथ दूधारू पशुओं के लिए लाभदायकयह भी पढ़ें
ये होंगे शामिल
सवाल पूछने वाले बच्चों में दीक्षा श्रीवास्तव केंद्रीय विद्यालय रायगढ, रवि सिंह केंद्रीय विद्यालय जशपुर, आयुषी सिंह केंद्रीय विद्यालय जशपुर, हर्ष लकरा केंद्रीय विद्यालय जशपुर, अक्क्षत शर्मा केंद्रीय विद्यालय जशपुर, उमेंद्र कुमार ठाकुर जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्ग, सुधीर कुमार केंद्रीय विद्यालय किरंदुल, जेएस सिद्घार्थ केंद्रीय विद्यालय दुर्ग, हर्ष साहू जवाहर नवोदय विद्यालय दुर्ग, आयुष सिंघानिया केंद्रीय विद्यालय रायपुर, सत्य कुमार झा केंद्रीय विद्यालय कोरबा, अभिषेक कुमार द्विवेदी जवाहर नवोदय विद्यालय सूरजपुर, लब्धि पारेख आदेश्वर अकादमी बस्तर, अदरिजा बोस ओपी जिंदल रायगढ़, अदरिजा बोस दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग, अभय पटेल केंद्रीय विद्यालय जशपुर शामिल होंगे। वहीं पालकों में अनील श्रीवास्तव रायपुर, प्रतिमा स्वर्णकार कोरबा और शिक्षकों में लेख राम साहू शासकीय हाई स्कूल बालोद, कन्हैया मिश्रा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गारियाबंद शामिल हैं।