जबलपुर। सीबीएसई( CBSE 12th Physics paper) का मंगलवार को फिजिक्स का पेपर देखकर एकबारगी तो इस विषय को पढ़ाने वाले शिक्षकों के भी पसीने छूट गए तब तो परीक्षार्थियों के पसीने तो छूटने ही थे। परीक्षार्थियों को इसके प्रश्न ही समझ नहीं आए तो जवाब क्या लिखते। मंगलवार को फिजिक्स का पर्चा छूटने के बाद परीक्षा कक्ष से मायूस होकर निकलते परीक्षार्थियों ने व्यथा बताई। उन्होंने कहा कि बहुत कठिन पेपर आया। इसके प्रश्न ही समझने में काफी वक्त गुजर गया।
अभिभावक भी परेशान
परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलते छात्रों से जब उनके अभिभावकों ने पर्चे के बारे में पूछा तो अधिकतर ने मायूस होकर ही जवाब दिया कि पेपर ठीक नहीं गया। इससे उनके अभिभावक भी परेशान हो गए। अभिभावकों का कहना है कि फिजिक्स के पेपर में सीबीएसई को छात्र हित में निर्णय लेना चाहिए। अभिभावकों का कहना है कि इस प्रश्न पत्र से बच्चों को मानसिक पीड़ा हुई है। इसका असर आगे के पेपर पर पड़ सकता है।
लंबे-लंबे प्रश्न
परीक्षार्थियों का कहना है कि प्रश्नपत्र में प्रश्नों की लंबाई इतनी अधिक थी कि प्रश्न पढ़ते-पढ़ते ही आधा समय निकल गया। इन प्रश्नों की भाषा इतनी कठिन थी कि सामान्य परीक्षार्थी की समझ से परे रहे। उक्त प्रश्नपत्र में 3 अंक के ज्यादातर प्रश्न तो ऐसे थे कि उनके संभावित उत्तर की लंबाई 5 अंक के प्रश्न से भी ज्यादा थी।