Breaking news Entertainment Health Latest News

ब्रेकिंग! दीपिका कक्कड़ ‘ट्यूमर सर्जरी’ से पहले लौंटी घर, इस वजह से पोस्टपोन हुआ ऑपरेशन! पति शोएब ने दी ‘हेल्थ अपडेट’!

Last Updated: May 24, 2025, 15:42 IST

दीपिका कक्कड़ ‘ट्यूमर सर्जरी’ से पहले लौंटी घर, इस वजह से पोस्टपोन हुआ ऑपरेशन! पति शोएब ने दी ‘हेल्थ अपडेट’!

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ की लीवर ट्यूमर सर्जरी टली, तेज बुखार के कारण ऑपरेशन हुआ पोस्टपोन। पति शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।

हाइलाइट्स

  • दीपिका कक्कड़ की लीवर ट्यूमर सर्जरी टाल दी गई।
  • तेज बुखार के कारण ऑपरेशन पोस्टपोन हुआ।
  • अभिनेत्री घर लौट आई हैं, अगले हफ्ते हो सकती है सर्जरी।
  • पति शोएब इब्राहिम ने फैंस से दुआ करने की गुज़ारिश की।
  • दीपिका अब बेटे रूहान को फीड नहीं कर रही हैं।

नई दिल्ली: अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ के फैंस इन दिनों उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका ने हाल ही में बताया था कि वह लीवर के ट्यूमर से ग्रस्त हैं। इस बीमारी से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस की सर्जरी होनी थी, लेकिन अभी फिलहाल उनकी सर्जरी टाल दी गई है। उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम के जरिए दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट दी है।

बुखार के कारण टली सर्जरी, दीपिका घर लौंटी:

शोएब ने बताया कि दीपिका को तेज बुखार था, जिस वजह से उनके ट्यूमर की सर्जरी को टाल दिया गया है। एक्ट्रेस के पति ने बताया कि दीपिका का बुखार अब कंट्रोल में है और वह घर लौट आई हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो अगले हफ्ते सर्जरी की जाएगी। उन्होंने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की गुज़ारिश की। साथ ही, शोएब ने अपनी बहन सबा इब्राहिम और उनके नवजात बेटे के लिए भी फैंस का आशीर्वाद मांगा।

कैसे चला ट्यूमर का पता और क्यों हुई पोस्टपोन?

शोएब ने बताया कि दीपिका को कई दिनों से पेट में तेज दर्द था। शुरू में डॉक्टरों ने इसे इंफेक्शन समझा, लेकिन जब दर्द बढ़ता गया, तो स्कैन करवाया गया। स्कैन में सामने आया कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर है।

दीपिका की सर्जरी पहले से तय थी, लेकिन अचानक उन्हें तेज बुखार आ गया। उनका बुखार 103 डिग्री से ऊपर था और शरीर में बहुत दर्द भी था। इस वजह से डॉक्टर्स ने सर्जरी टाल दी। अब अगर सब कुछ सामान्य रहा तो सर्जरी अगले हफ्ते होगी।

शोएब ने यह भी बताया कि दीपिका अब बेटे रूहान को फीड नहीं कर रही हैं। उन्होंने ऐसा फैसला इसलिए लिया है ताकि सर्जरी के दौरान कोई दिक्कत न आए। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर दीपिका की सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं। उनके चाहने वालों को उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक होकर दोबारा स्क्रीन पर नजर आएंगी।

Location: नई दिल्ली

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply