Bhopal Breaking news

Elections 2019 : बसपा दावेदारों से करेगी वन-टू-वन चर्चा

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनाधार फिसलने से चौकन्नाी हुई बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारों को दूसरी बार वन-टू-वन चर्चा के लिए तलब किया है। ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र में गांव-गांव यात्रा निकाल रही बसपा ने 10 मार्च को प्रदेश की शेष 24 सीटों के लिए टिकट के दावेदारों को भोपाल बुलाया है। पार्टी मुरैना और सतना सीट पर अपने प्रत्याशियों की पहले ही घोषणा कर चुकी है।

बसपा के प्रदेश अध्यक्ष डीपी चौधरी ने बताया कि बसपा अभी गांव-गांव में सत्ता प्राप्ति यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा तीन मार्च को भोपाल शहर पहुंचेगी। शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बसपा की यह यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 10 मार्च को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित बुलाई गई है।

बैठक में बसपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम भी शामिल होंगे। इस मौके पर प्रदेश की अन्य सीटों पर टिकट के दावेदारों के आवेदनों पर रूबरू चर्चा भी की जाएगी। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की जाएगी। इसके अलावा पार्टी ने जिला संगठनों के जरिए चुनाव संबंधी जो फीडबैक मंगाया है उस पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।
चौधरी ने बताया कि मुरैना में पूर्व सांसद डॉ रामलखन सिंह कुशवाह एवं सतना से अच्छेलाल कुशवाह को बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। बालाघाट, खजुराहो और टीकमगढ़ सीट चुनावी समझौते के तहत सपा के खाते में गई है। इन तीन सीटों पर बसपा अपने प्रत्याशी खड़े नहीं करेगी बल्कि वह सपा प्रत्याशियों का समर्थन करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply