नाबालिग से रेप
Bhopal Breaking news

पिता के दोस्त के ‘साले’ ने 17 वर्षीय किशोरी से किया ‘रेप’, ‘गर्भवती’ होने पर खुला मामला

Last Updated: May 28, 2025, 04:52 PM IST

भोपाल में ‘विश्वास का खून’! पिता के दोस्त के ‘साले’ ने 17 वर्षीय किशोरी से किया ‘रेप’, ‘गर्भवती’ होने पर खुला मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके पिता के एक करीबी दोस्त के साले ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। घटना तब सामने आई जब किशोरी के पेट में तेज दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया और पता चला कि वह गर्भवती है।

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला।
  • आरोपी आकाश यादव, पीड़िता के पिता के दोस्त का साला है।
  • गर्भवती होने के बाद घटना का खुलासा हुआ।
  • आरोपी ने फरवरी में घर आकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया और धमकी दी।
  • आरोपी फरार है, पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

**भोपाल:** मध्य प्रदेश के भोपाल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय लड़की के साथ उसके पिता के दोस्त ने कथित तौर पर रेप किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की के पेट में तेज दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गए, जहां पता चला कि वह गर्भवती है।

दोनों परिवारों के बीच थे घनिष्ठ संबंध:

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान **आकाश यादव** के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर लड़की के पिता के एक करीबी दोस्त का साला है। दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंधों के कारण, उनके बीच अक्सर बातचीत और आना-जाना होता था, जिससे उनके बीच अपनापन और विश्वास की भावना पैदा हुई।

चौधरी ने बताया कि समय के साथ, आरोपी ने फोन पर बातचीत का इस्तेमाल करके उससे दोस्ती की और यह कई हफ्तों तक चलता रहा। लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपी फरवरी में उसके घर आया और जब वह असुरक्षित महसूस कर रही थी, तो जानबूझकर स्थिति का फायदा उठाया।

डॉक्टर ने बताया गर्भवती है किशोरी:

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि यादव ने उसके साथ रेप किया और फिर उसे चुप रहने और घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी। बाद में, पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उसका मासिक धर्म नहीं हुआ है और उसे पेट में तेज दर्द हो रहा है। इसके बाद उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए और पता चला कि वह गर्भवती है।

चौधरी ने बताया, “लड़की 25 मई को अपने माता-पिता के साथ पुलिस स्टेशन आई थी। पुलिस द्वारा उसके लिए आयोजित काउंसलिंग सेशन के दौरान उसने ये सारी बातें बताईं। आकाश यादव अपने पारिवारिक संबंध के कारण उसके घर अक्सर आता-जाता था।”

सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज:

उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) (बलात्कार) और 351(3) (आपराधिक धमकी) तथा पोक्सो एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Location: भोपाल, मध्य प्रदेश

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply