Breaking news Entertainment Latest News

‘हाउसफुल 5’ का गाना ‘कयामत’ मचाएगा ‘धमाल’, अक्षय कुमार ने दिखाई टीजर की झलक! इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग!

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अगले कुछ दिनों में दस्तक देने वाली है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, फिल्म के एक और धमाकेदार गाने ‘कयामत’ का टीजर रिलीज हो चुका है। ‘लाल परी’ और ‘दिल ए नादान’ के बाद अब यह नया गाना भी धमाल मचाने को तैयार है।

‘कयामत’ सॉन्ग का टीजर रिलीज, कल होगा पूरा गाना लॉन्च:

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर नए गाने ‘कयामत’ का टीजर साझा किया है। उन्होंने पोस्ट में बताया है कि यह पूरा गाना कब रिलीज होने वाला है। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘कयामत’ का टीजर जारी किया। टीजर की शुरुआत दमदार और पेपी म्यूजिक के साथ होती है। इसके बाद फिल्म की पूरी स्टारकास्ट गाने पर डांस करती हुई दिखाई देती है। टीजर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह गाना एक धमाकेदार पार्टी सॉन्ग हो सकता है।

टीजर में शुरू में ‘नच दी फिरे’ गाने के बोल सुनाई देते हैं। इसके बाद गाने के जोशीले बोल शुरू होते हैं, जिस पर गाने का नाम ‘कयामत’ रखा गया है। सभी कलाकार ‘हाय कयामत.. कयामत.. तू है कयामत.. पूरी की पूरी कयामत है’ गाने के बोल पर शानदार डांस स्टेप्स करते दिखते हैं।

इस टीजर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “सबसे धमाकेदार पूल पार्टी आपकी तरफ आ रही है। यह आम क्रूज नहीं, बल्कि कयामत से भरा है। ‘कयामत’ गाना कल (24 मई, 2025) रिलीज होगा।”

फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply